‘एमएस धोनी – द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ ने रिलीज से पहले बटोरे 90 करोड़!

0
294

मुम्‍बई। जी हां, अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत अभिनीत फिल्‍म ‘एमएस धोनी – द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ ने रिलीज से पहले ही निर्माताओं की चिंताएं काफी हद तक कम कर दी हैं।

बॉक्‍स ऑफिस कैप्‍सूल की रिपोर्ट अनुसार बहुप्रतीक्षित फिल्‍म ‘एमएस – द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ ने लगभग 90 फीसद लागत रिकवर कर ली है। जानकारी मुताबिक फिल्‍म के सैटेलाइट अधिकार 55 करोड़ रुपये के बेचे गए हैं।

ms dhoni the untold story

सूत्रों की मानें तो फिल्‍म ‘एमएस – द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ के सैटेलाइट अधिकार का सौदा लगभग 55 करोड़ रुपये के आस पास पूरा हुआ। जबकि अन्‍य स्‍क्रीनों पर महेंद्र सिंह धोनी और सुशांतसिंह राजपूत के प्रचार करने से निर्माता कंपनी ने 20 करोड़ रुपये प्राप्‍त किए गए हैं।

इसके अलावा फिल्‍म के संगीत अधिकार बेचने से निर्माताओं को पांच करोड़ रुपये की आमदनी हुई जबकि विदेशी बाजार में फिल्‍म रिलीज करने के अधिकार 10 करोड़ रुपये में दिए गए हैं।

नीरज पांडे निर्देशित फिल्‍म ‘एमएस – द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ की कुल लागत 100 करोड़ रुपये के आस पास आंकी जा रही है। कहा जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी से उनके जीवन पर फिल्‍म बनाने के लिए अधिकार प्राप्‍त करने हेतु कंपनी को एक मोटी रकम अदा करनी पड़ी है।

ms dhoni

यही कारण है कि महेंद्र सिंह धोनी भी स्‍वयं फिल्‍म ‘एमएस – द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ का प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं।

फिल्‍म में सुशांतसिंह राजपूत, कियारा अडवाणी और दिशा पाटनी ने मुख्‍य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्‍म विश्‍व भर में 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।