संघई फिल्‍मोत्‍सव में ताल ठोकेगी इरफान की दूब : नो बेड ऑफ रोजेज

0
244

मुम्‍बई। जहां एक तरफ इरफान खान अभिनीत फिल्‍म हिंदी मीडियम भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर धूम मचा रही है। वहीं, दूसरी ओर इरफान खान अभिनीत बंगलादेशी फिल्‍म दूब (No bed of roses) अंतरराष्‍ट्रीय फिल्‍मोत्‍सवों में दमखम दिखाने के लिए चुनी जा चुकी है।

जी हां, मास्‍को फिल्‍म फेस्‍टीवल से ठीक पहले दूब (No bed of roses) एक और ए श्रेणी के फिल्‍मोत्‍सव में विश्‍वभर की तमाम बेहतरीन फिल्‍मों को चुनौती देते हुए नजर आएगी।

जानकारी के अनुसार फिल्‍म दूब नो बेड ऑफ रोजेज को 20वें संघई इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्‍टिवल के लिए चुन लिया गया है। संघई फिल्‍मोत्‍सव 17 जून से शुरू होने जा रहा है जबकि 25 जून को समापन समारोह के दौरान पुरस्‍कार विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

20वें संघई इंटरनेशनल फेस्‍टिवल के लिए जर्मनी, यूएसए, रूस, चीन, इरान, बंग्‍लादेश, इंडिया, फिलीपींस, रोमानिया, पोलैंड, इटली, जापान और ब्रिटेन से 14 फिल्‍मों को चुना गया है, जिनमें निर्देशक मुस्तफा सरवर फारूकी निर्देशित और इरफान खान अभिनीत अंतरराष्ट्रीय बंगलादेशी द्विभाषी फिल्‍म दूब (No bed of roses) भी शामिल है।

इस फिल्‍मोत्‍सव में फिल्‍मकार मुस्‍तफा सरवर फारूकी, फिल्‍म कलाकार इरफान खान, नुसरत इमरोज तीशा, पर्नो मित्रा, निर्माता अशोक धनुका, अब्‍दुल अजीज और हिमांशु धनुका फिल्‍म का प्रतिनिधित करेंगे।

बता दें कि Bille August की चीनी फिल्‍म द चाइनीज विंडो के साथ इस फिल्‍म उत्‍सव की शुरूआत होगी। हालांकि, पहले Hong Kong के फिल्‍मकार Ann Hui की फिल्‍म अवर टाइम विल कम को दिखाया जाना था।