फिल्‍म फोबियो 2 की तैयारी, इस एक्‍टर के हाथ लगी लीड भूमिका

0
376

मुंबई। जी हां, अभिनेत्री राधिका आप्‍टे की साइकोथ्रिलर फिल्‍म फोबिया के दूसरे भाग की तैयारी शुरू हो चुकी है। पर, इस फिल्‍म में लीड भूमिका राधिका आप्‍टे नहीं बल्‍कि एक मशहूर अभिनेता अदा करेंगे।

जानकारी के अनुसार साइकोथ्रिलर फोबिया 2 के लिए बॉलीवुड एक्‍टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी को अप्रोच की गई है और अभिनेता फिल्‍म करने के लिए तैयार भी हैं। फिल्‍म का निर्देशन पवन कृपलाणी करेंगे जबकि विकी रजानी फिल्‍म का निर्माण करने वाले हैं।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विकी रजानी ने फोबिया 2 की तैयारी फोबिया रिलीज होने से पहले ही कर ली थी। जैसे ही नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपनी आगामी फिल्‍म मुन्‍ना माइकल, जिसका निर्माण विकी रजानी कर रहे हैं, की शूटिंग पूरी करके हटे, तत्‍काल विकी रजानी नवाजुद्दीन सिद्दिकी से मिले और इस प्रोजेक्‍ट पर बात की।

गौरतलब है कि फिल्‍म फोबिया में राधिका आप्टे ने अगोराफोबिया नाम मानसिक रोग से ग्रस्त लड़की का किरदार निभाया था। इस फिल्‍म में राधिका आप्‍टे के अभिनय को खूब सराहना मिली थी।

More News