आज से शुरू होगा सोनी का नया कॉमेडी शो ‘द ड्रामा कंपनी’

0
267

मुम्‍बई। जी हां, सोनी एंटरटेनमेंट का नया कॉमेडी शो द ड्रामा कंपनी आज रात से शुरू होने जा रहा है। इस कॉमेडी शो में कॉमेडी जगत के धुरंधर कलाकारों को शामिल किया गया है। इस कॉमेडी शो में मिथुन चक्रवर्ती भी शंभू दादा के अहम किरदार में हैं।

PR

द ड्रामा कंपनी में शंभू दादा सभी कलाकारों को विदेश घूमाने का वादा करते हैं। लेकिन, शर्त इतनी सी है कि ड्रामा बिना किसी मिस्‍टेक के पूरा होना चाहिये। पर, कलाकार गलतियों पर गलतियां करते हैं और इन गलतियों को सुधारने का काम भी।

द ड्रामा कंपनी में मिथुन दा के अलावा कृष्‍णा अभिषेक, सुदेश लहरी, संकेत भोसले, सुगंधा मिश्रा, रिद्धिमा पंडित और अरू वर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं। यह कॉमेडी शो आज रात आठ बजे से सोनी टीवी पर शुरू हो जाएगा।

कॉमेडी शो द ड्रामा कंपनी के पहले एपिसोड में फिल्‍म मुन्‍ना माइकल की स्‍टार कास्‍ट प्रचार करते हुए नजर आएगी।

More News