IIFA 2017 के वि‍जेताओं की सूची, इस फि‍ल्‍म सि‍तारे को मि‍ला आईफा बेस्‍ट एक्‍टर अवार्ड

0
330

मुम्‍बई। 14-15 जुलाई 2017 को न्‍यूयॉर्क में आयोजि‍त हुए 18वें इंटरनेशनल इंडि‍यन फि‍ल्‍म एकादमी अवार्ड्स उर्फ आईफा 2017 के वि‍जेताओं के नाम घोषि‍त हो चुके हैं। इस फि‍ल्‍म अवार्ड समारोह में बेस्‍ट एक्‍टर की दौड़ में अमि‍ताभ बच्‍चन, शाह रुख खान, रणबीर कपूर, शाहि‍द कपूर, और सुशांतसि‍ंह राजपूत थे।

बेस्‍ट एक्‍टर अवार्ड शाहि‍द कपूर उड़ता पंजाब,

बेस्‍ट कॉमि‍क एक्‍टर अवार्ड वरुण धवन डि‍शूम,

बेस्‍ट स्‍पोटि‍ंग एक्‍टर अनुपम खेर एमएस धोनी द अनटोल्‍ड स्‍टोरी,

बेस्‍ट मेल डेब्‍युंट अवार्ड दि‍लजीत दोसांझ उड़ता पंजाब,

बेस्‍ट मेल डेब्‍युंट अवार्ड दि‍शा पाटनी एमएस धोनी द अनटोल्‍ड स्‍टोरी,

बेस्‍ट वि‍लेन जि‍म सर्भ नीरजा,

आईफा वुमेन ईयर का अवार्ड तापसी पन्‍नु ,

बेस्‍ट संगीतकार प्रीतम ए दि‍ल है मुश्‍कि‍ल,

बेस्‍ट गीत चन्‍ना मेरि‍या अमि‍ताभ भट्टाचार्य,


मायंत्रा स्‍टाइल आइकन अवार्ड आलि‍या भट्ट,

बेस्‍ट फीमेल प्‍लेबैक सि‍ंगर तुलसी कुमार एयरलि‍फ्ट और कनि‍का कपूर उड़ता पंजाब।

इसके अलावा इस मौके पर संगीतकार एआर रहमान को आईफा अवार्ड से सम्‍मानि‍त कि‍या गया, यह सम्‍मान एआर रहमान की 25 साल लंबी संगीतक यात्रा के लि‍ए दि‍या गया।