Home Gossip/News इस्‍तांबुल नाइटक्‍लब हमले में रोर फिल्‍म निर्माता की मौत

इस्‍तांबुल नाइटक्‍लब हमले में रोर फिल्‍म निर्माता की मौत

0
इस्‍तांबुल नाइटक्‍लब हमले में रोर फिल्‍म निर्माता की मौत

मुम्‍बई। तुर्की के इस्तांबुल में शनिवार रात को एक नाइट क्लब पर हुए आतंकवादी हमले में हिंदी फिल्‍म निर्माता अबीस रिज्‍वी के मारे जाने की ख़बर प्राप्‍त हुई है।

जानकारी के अनुसार फिल्‍म रोर – टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्‍स के निर्माता अबीस रिज्‍वी भी उस रात नाइटक्‍लब में मौजूद थे, जब हमलावरों ने नाइटक्‍लब में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू की।

इस हादसे में लगभग 39 से अधिक लोगों के मारे जाने की ख़बर है, जिसमें दो भारतीय शामिल हैं। अबीस रिज्‍वी फिल्‍म निर्माण के अलावा पुश्‍तैनी रियल एस्‍टेट का कारोबार भी संभालते हैं। अबीस रिज्‍वी फिल्‍म्‍स की अगली फिल्‍म टी फॉर ताजमहल थी।

फिल्‍मकार पूजा भट्ट, रणदीप हुड्डा, मधुर भंडारकर, जावेद जाफरी, शमा सिकंदर समेत कई बॉलीवुड हस्‍तियों ने अबीस रिज्‍वी की मृत्‍यु पर शोक व्‍यक्‍त किया।