Home Gossip/News ऋतिक रोशन रजनीकांत के साथ कर चुके हैं स्‍क्रीन शेयर

ऋतिक रोशन रजनीकांत के साथ कर चुके हैं स्‍क्रीन शेयर

0
ऋतिक रोशन रजनीकांत के साथ कर चुके हैं स्‍क्रीन शेयर
Agnipath Movie

मुम्‍बई। भले ही बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार अब रजनीकांत के साथ काम कर रहे हैं। लेकिन, उनके पड़ोसी अभिनेता ऋतिक रोशन तो बहुत पहले ही रजनीकांत के साथ स्‍क्रीन शेयर कर चुके हैं।

जी हां, ऋतिक रोशन ने रजनीकांत के साथ फिल्‍म भगवान दादा में काम किया था। तब ऋतिक रोशन की उम्र 12 साल थी। इस फिल्‍म में ऋतिक रोशन ने गोविंदा नामक किशोर की भूमिका अदा की थी, जो रजनीकांत का गोद लिया बेटा था।

फिल्‍म का निर्माण राकेश रोशन ने किया था जबकि निर्देश जे ओम प्रकाश ने। इस फिल्‍म में श्रीदेवी, डैनी डेंजोगपा, टीनू मुनीम, परेश रावल आदि सितारे भी थे। दिलचस्‍प तो यह है कि इस फिल्‍म को तमिल में अग्‍नि करांगल के नाम से रिलीज किया गया था।

गौरतलब है कि हाल में रजनीकांत ने ऋतिक रोशन की फिल्‍म काबिल के ट्रेलर की तारीफ की थी। सुनने में आया है कि रोशन परिवार रजनीकांत के लिए स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग का आयोजन करने जा रहे हैं।