Home Gossip/News ‘जीना इसी का नाम है’ नवंबर में रिलीज होगी

‘जीना इसी का नाम है’ नवंबर में रिलीज होगी

0
‘जीना इसी का नाम है’ नवंबर में रिलीज होगी

नई दिल्ली। दबंग के मक्‍खी भैया और अभिनेता अरबाज खान और अभिनेत्री सुप्रिया पाठक अभिनीत फिल्म ‘जीना इसी का नाम है’ 18 नवंबर को रिलीज के लिए तैयार है। ‘बिबिया फिलम्स’ की पूर्णिमा मिइद द्वारा निर्मित फिल्म का निर्देशन केशव पनेरी ने किया है।

पनेरी ने एक बयान में कहा, “‘जीना इसी का नाम है’ मेरे लिए बेहद खास फिल्म है। यह मेरी पहली पूरी हिंदी व्यावसायिक फिल्म होगी। खास बात यह है कि फिल्म की कहानी बेहद रोचक है और मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं।”

jeena iska naam hai

पूर्णिमा ने कहा, “आजकल अच्छी कहानी मिलना आसान नहीं है। हम सभी इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। हमें पूरा भरोसा है कि फिल्म दर्शकों को भी पसंद आएगी।”

फिल्म गांव की एक युवती आलिया की कहानी है। इस फिल्‍म हिमांश, मंजरी फडनीस, आशुतोष राणा और प्रेम चोपड़ा भी नजर आएंगे।

-आईएएनएस