नई दिल्ली। जी हां, अक्षय कुमार अभिनीत जॉली एलएलबी 2, जोकि 10 फरवरी 2017 को रिलीज होने जा रही है, को लेकर नीचली अदालत में चल रहा मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। फिल्म से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई करने जा रही है।
जानकारी के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय शुक्रवार को फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करेगा। यह याचिका बंबई उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती देते हुई दायर की गई है, जिसमें कहा गया था कि फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ की रिलीज से पहले दो सदस्यों वाली समिति इस फिल्म की समीक्षा करेगी।
मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह केहर की अध्यक्षता वाली पीठ निर्माता द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गई है।
फिल्म के निर्माताओं का तर्क है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ‘जॉली एलएलबी-2’ को यू/ए प्रमाण पत्र दे चुकी है, इसलिए इसकी समीक्षा कराने का कोई मतलब नहीं बनता।
फिल्म के बारे में बताया गया कि इसमें कानूनी पेशे की सही छवि नहीं प्रस्तुत की गई है, जिसके बाद बंबई उच्च न्यायालय ने फिल्म की समीक्षा कराने के आदेश दिए। -आईएएनएस