मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट ने 23 मार्च को अपने 30वें जन्मदिवस पर खुद को तीन मंजिला बंगला उपहार के रूप में दिया है, जो कंगना की खार में मौजूदा रिहायश के समीप है।
उल्लेखनीय है कि इसके अलावा कंगना रनौट मनाली में भी एक घर का निर्माण कर रही हैं।
बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार 30 वर्षीय अभिनेत्री के नये घर में अंदरूनी काम शुरू हो चुका है। इसको ऑफिस के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। इस जगह को अंदर से बेहद ग्लैमरस लुक देने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार हंसल मेहता के साथ फिल्म सिमरन की शूटिंग खत्म कर चुकी कंगना रनौट निर्देशन में कदम रखना चाहती हैं और ऐसे में ऑफिस की जरूरत तो पड़ेगी। हालांकि, सिमरन के बाद कंगना के पास झांसी की रानी के जीवन पर बनने वाली फिल्म भी है, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होने की संभावना है।
फिल्म रंगून अभिनेत्री कंगना रनौट ने अपने जन्मदिवस से पहले परिवार समेत मां वैष्णोदेवी के दर्शन किए।