बरेली की बर्फी में ऐसा होगा कृति सेनन का किरदार!

0
339

मुंबई। फिल्‍म दिलवाले की असफलता के बाद नवोदित अभिनेत्री कृति सेनन की निगाह राबता और बरेली की बर्फी पर टिकी हुई है। निल बट्टे सन्‍नाटा निर्देशक अश्‍विनी नायर तिवारी निर्देशित फिल्‍म बरेली की बर्फी में कृति सेनन का किरदार काफी अलग है।

 

जानकारी के अनुसार इस फिल्‍म में कृति सेनन टॉमब्वॉय की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। इस किरदार को निभाने के लिए कृति कड़ी मेहनत कर रही हैं। इस किरदार में जान फूंकने के लिए कृति सेनन डेनिम, कुर्ता और हाफ जैकेट के साथ लूज़ टी-शर्ट पहननी पड़ती है, और लड़कों की तरह पेश आना पड़ रहा है।

फिल्‍म में कृति सेनन इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट में काम करने वाली लड़की की भूमिका में हैं, जो आत्‍मविश्‍वास से भरी हुई हैं। 21 जुलाई 2017 को रिलीज होने वाली इस फिल्‍म में कृति सेनन के अलावा राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना में भी महत्‍वपूर्ण भूमिका में हैं।