मुंबई। जी हां। आज सुबह हुए एक सड़क हादसे में टेलीविजन अभिनेत्री सोनल वेंगुलरेकर बाल बाल बच रहीं। इस बात की जानकारी स्वयं अभिनेत्री सोनल वेंगुलरेकर ने अपने ट्विटर खाते पर दी।
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार सड़क हादसा उस समय हुआ, जब अभिनेत्री सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन करने के बाद वापस लौट रहीं थी। दरअसल, सोनल की कार के आगे चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक मार दिये, जिसके कारण हादसा हुआ।
इस हादसे में किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ। सोनल को भी किसी तरह की चोट वगैरह नहीं आई। लेकिन, सोनल वेंगुलरेकर की कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।