Home Gossip/News ‘नाम शबाना’ नो प्रीक्‍वल नो सीक्‍वल ये तो है साइडक्‍वल

‘नाम शबाना’ नो प्रीक्‍वल नो सीक्‍वल ये तो है साइडक्‍वल

0
‘नाम शबाना’ नो प्रीक्‍वल नो सीक्‍वल ये तो है साइडक्‍वल

मुम्‍बई। जैसा कि हम जानते हैं कि अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्‍म बेबी का अगला हिस्‍सा नाम शबाना के नाम से बन रहा है। इसको कभी सीक्‍वल तो कभी प्रीक्‍वल कहा गया। दरअसल, यह फिल्‍म साइडक्‍वल है, जिसको स्‍पिन ऑफ भी कहा जाता है।

भारत में अभी तक साइडक्‍वल पर काम नहीं हुआ। लेकिन, फिल्‍मकार नीरज पांडे नाम शबाना से ऐसा करने जा रहे हैं। हालांकि, हमारी पौराणिक कथाओं में अक्‍सर होता रहा है। दरअसल, साइडक्‍वल कहानी के मुख्‍य किरदार के अलावा अन्‍य सह किरदारों की पृष्‍ठभूमि पर भीग गहन नजर मारना जैसा होता है क्‍योंकि हर किरदार की अपनी एक कहानी होती है।

अभिनेत्री तापसी पन्‍नु अभिनीत नाम शबाना इसका एक उदाहरण है। फिल्‍म बेबी में अक्षय कुमार केंद्र में थे और तापसी पन्‍नु एक सह किरदार के रूप में। लेकिन, अब अभिनेत्री तापसी पन्‍नु केंद्र में जाएंगी और अन्‍य किरदार साइड लाइन हो जाएंगे। इस फिल्‍म का निर्देशन शिवम नायर कर रहे हैं जबकि बेबी का निर्देशन नीरज पांडे ने किया था।

नीरज पांडे निर्मित फिल्‍म 31 मार्च 2017 को रिलीज होगी, इसमें तापसी पन्‍नु जबरदस्‍त एक्‍शन करती हुई नजर आएंगी।