Home Gossip/News बॉक्‍स ऑफिस रिपोर्ट – जानिये! दंगल के पहले सप्‍ताह का व्‍यवसाय

बॉक्‍स ऑफिस रिपोर्ट – जानिये! दंगल के पहले सप्‍ताह का व्‍यवसाय

0
बॉक्‍स ऑफिस रिपोर्ट – जानिये! दंगल के पहले सप्‍ताह का व्‍यवसाय

मुंबई। अभिनेता आमिर खान अभिनीत फिल्‍म दंगल ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले सप्ताह में ही 197.53 करोड़ रुपये का व्‍यवसाय कर लिया है। वहीं, विदेशी बाजार में फिल्‍म दंगल ने 100 करोड़ रुपये के व्‍यावसायिक आंकड़े को पार कर लिया है।

दूसरी ओर, सिनेमा व्‍यवसाय विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्‍म दंगल जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी क्‍योंकि इस सप्‍ताह फिल्‍म के सामने कोई बड़ी फिल्‍म नहीं है।

गौरतलब है कि सलमान खान अभिनीत फिल्‍म ‘सुल्तान’ ने रिलीज के बाद पहले सप्ताह में 180.36 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 300 करोड़ रुपये कमाए थे।

‘डिजनी इंडिया’ की ओर से जारी बयान में कहा, ‘ फिल्‍मकार नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म ‘दंगल’ 23 दिसम्बर को रिलीज हुई थी और गुरूवार को इस फिल्म ने 20.29 करोड़ रुपये की कमाई की। यह जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।

इस फिल्म में दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट की कहानी दर्शाई गई है, जिन्होंने अपनी पत्नी और पूरे गांव की असहमति के बावजूद अपनी बेटियों गीता और बबीता फोगाट को कुश्ती सिखाई। -आईएएनएस