सर्वोच्‍च अदालत का आदेश, सिनेमा घरों में बजेगा राष्‍ट्रगान

0
246

नई दिल्‍ली। अब सिनेमा हॉल में फिल्‍म शुरू होने से पहले आपको सावधान मुद्रा में खड़ा होना होगा क्‍योंकि राष्‍ट्रीय गान ‘जन गण मन’ को सभी सिनेमा हॉल में फिल्म दिखाने से पहले चलाना अनिवार्य होगा।

indian-flag

सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म दिखाने से पहले राष्ट्रगान चलाया जाए। शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में यह भी कहा कि इस दौरान स्क्रीन पर तिरंगे की तस्वीर होनी चाहिए।

सख्‍त हिदायत देते हुए अदालत ने कहा कि सिनेमा हॉल में ड्रामा क्रिएट करने के लिए राष्ट्रीय गान का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए और साथ किसी भी उत्‍पाद पर राष्‍ट्रगान लिखकर प्रस्‍तुत न किया जाए।

जानकारी के अनुसार देश की सर्वोच्‍च अदालत ने केंद्र सरकार से एक हफ्ते के अंदर आदेश लागू कराने और सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों को इस संदर्भ में जानकारी देने को कहा है।