मुम्बई। पद्मश्री से सम्मानित बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल का उस समय मजाक बन गया, जब उनके ट्वीटर खाते से जारी किए फोटो को कुछ ट्वीटर यूजर्स ने फर्जी होने का दावा करते हुए असली फोटो सामने रख दी।
आप समर्थक ने असली फोटो रिट्वीट करते हुए परेश रावल से सवाल किया कि यह असली फोटो है क्या? तो अभिनेता ने बड़ी चालाकी से जवाब देते हुए कहा कि उनका मकसद केवल संदेश भर से है, फोटो से नहीं है।
इसके बाद वरिष्ठ पत्रकार अभय दुबे ने एक अन्य ट्वीट रिट्वीट किया, जो कि एक अन्य आप समर्थक का था, जिसमें लिखा था, ”.@SirPareshRawal वाह सर , अपने झूठे साहेब की तरह आप भी झूठे निकले, fake फोटो लगा दी कुछ नही मिला तो ?”
इस तरह फर्जी फोटो बनाकर नरेंद्र मोदी के फैसले को सही ठहराने का कार्य सोशल मीडिया पर बड़ी गर्मजोशी के साथ चल रहा है। लेकिन, निशाने पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल आ गए।