गायिका मैडोना का बेटा रोक्को रिची पुलिस हिरासत में

0
314

लंदन। गायिका मैडोना और फिल्म निर्माता गाई रिची के बेटे रोक्को रिची को भांग रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, सोलह वर्षीय रिची को उत्तरी लंदन के प्रिमरोज हिल में कथित रूप से नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया। उसके पड़ोसियों ने ‘नशा करते देखकर’ पुलिस से इसकी शिकायत की थी।

Madonna Singer

एक सूत्र ने ‘सन’ अखबार से कहा, ” रोक्को अपने पड़ोस में एक जाना-पहचाना चेहरा है, लेकिन सही कारणों के लिए नहीं। उसे संदिग्ध कार्यो में बार-बार लिप्त पाया गया है। स्थानीय निवासियों ने उसके कार्य से तंग आकर पुलिस बुलाई।”

सूत्रों के अनुसार, रोक्को अपने एक दोस्त के साथ दीवार पर बैठा हुआ था, जब पुलिस ने उसे पकड़ा। अधिकारियों ने उसके कपड़ों पर भांग का निशान पाया।

स्कॉटलैंड यार्ड के प्रवक्ता ने कहा, “16 वर्षीय युवा को भांग रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बाद में उसे जमानत दे दी गई।”

-आईएएनएस