नोटबंदी के समर्थन में फर्जी फोटो ट्वीट करके फंसे परेश रावल

0
203

मुम्‍बई। पद्मश्री से सम्‍मानित बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल का उस समय मजाक बन गया, जब उनके ट्वीटर खाते से जारी किए फोटो को कुछ ट्वीटर यूजर्स ने फर्जी होने का दावा करते हुए असली फोटो सामने रख दी।

paresh rawal

आप समर्थक ने असली फोटो रिट्वीट करते हुए परेश रावल से सवाल किया कि यह असली फोटो है क्‍या? तो अभिनेता ने बड़ी चालाकी से जवाब देते हुए कहा कि उनका मकसद केवल संदेश भर से है, फोटो से नहीं है।

paresh-rawal-farziwada

इसके बाद वरिष्‍ठ पत्रकार अभय दुबे ने एक अन्‍य ट्वीट रिट्वीट किया, जो कि एक अन्‍य आप समर्थक का था, जिसमें लिखा था, ”.@SirPareshRawal वाह सर , अपने झूठे साहेब की तरह आप भी झूठे निकले, fake फोटो लगा दी कुछ नही मिला तो ?”

paresh-rawal-farziwada-001
इस तरह फर्जी फोटो बनाकर नरेंद्र मोदी के फैसले को सही ठहराने का कार्य सोशल मीडिया पर बड़ी गर्मजोशी के साथ चल रहा है। लेकिन, निशाने पर बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता परेश रावल आ गए।