मुबई। हास्य अभिनेता कपिल शर्मा फिल्म निर्माता करन जौहर के लोकप्रिय टॉक शो ‘कॉफी विद करन’ में नजर आएंगे। कपिल शर्मा ने मंगलवार को करण के दिए गए उपहारों की तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया।
कपिल ने ट्वीट किया, “मुझे अपने प्यारे शो कॉफी विद करण में बुलाने और ढेर सारे सुंदर उपहार देने के लिए करण जौहर सर को धन्यवाद।”
इससे पहले कॉफी विद करण के पहले सीजन में अमिताभ बच्चन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, काजोल, रानी मुखर्जी, संजय लीला भंसाली और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे सुपर स्टार इसमें आ चुके हैं।
चैट शो के पांचवें सीजन की शुरुआत छह नवंबर को शाहरुख खान और आलिया भट्ट के साथ हुई। -आईएएनएस