क्या हेराफेरी 3 में होंगे कार्तिक आर्यन? इस पर परेश रावल ने किया बड़ा खुलासा

0
15471

हेरा फेरी 3 को लेकर लंबे समय से चर्चाओं का बाजार गर्म है। पर, अब हेरा फेरी 3 बनने का पूरा पूरा माहौल बन चुका है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो दर्शक अपनी सबसे पसंदीदा किरदारों (राजू, श्याम और बाबूराव) को फिर से बड़े पर्दे पर देखेंगे।

Hera Pheri Movie
Image Source : Hera Pheri Movie

ख़बर थी कि अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन को साइन किया गया है। ऐसे में अक्षय कुमार के प्रशंसकों को थोड़ी निराशा तो हुई थी। उस समय एक अन्य ख़बर भी थी कि अक्षय कुमार ने पटकथा में कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के कारण खुद को इससे अलग कर लिया था। हेरा फेरी 3 काफी लंबे समय से लटक रही है। इसमें पहले जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन को भी कास्ट किया गया था। इसके अलावा, ख़बर है कि फिल्म संजय दत्त भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म “हेरा फेरी” के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। अनुभवी अभिनेता परेश रावल ने हाल ही में खुलासा किया कि “हेरा फेरी 3” की पटकथा में बदलाव की वजह से कार्तिक आर्यन को फिल्म से हटा दिया गया। परेश रावल ने स्पष्ट किया कि कार्तिक का किरदार अक्षय कुमार के आइकॉनिक किरदार ‘राजू’ की जगह लेने के लिए नहीं था, बल्कि यह एक बिल्कुल अलग भूमिका थी।

सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा, “कार्तिक आर्यन को साइन कर लिया गया था। उस समय कहानी कुछ और थी और राजू समझकर लाया गया था, लेकिन उनका किरदार अलग था। मुझे जितना पता है, पूरी कहानी वो भी मैंने नहीं सुनी। अब कहानी अलग हो चुकी है। अब प्रियदर्शन आ चुके हैं। अब अक्षय कुमार आ गए। अगस्त सितंबर में शूटिंग शुरू हो सकती है।”

परेश रावल ने फिर हेरा फेरी को लेकर अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा कि इस फिल्म ने पहले भाग की सादगी खो दी थी। उन्होंने कहा, “पहली फिल्म में एक मासूमियत थी, लेकिन दूसरी फिल्म में सबको अपने ऊपर जरूरत से ज्यादा भरोसा हो गया। मैंने नीरज वोरा से कहा था कि फिल्म को सरल रखो, ज़्यादा भरोगे तो मामला बिगड़ जाएगा। लोग हर बात पर हंसते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम उन्हें नंगा दौड़ाएं।

बता दें कि जनवरी में निर्देशक प्रियदर्शन ने कहा था कि अगर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल अपनी-अपनी भूमिकाओं में लौटते हैं, तो वह “हेरा फेरी 3” का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं।

परेश रावल जल्द ही अक्षय कुमार और तब्बू के साथ प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी “भूत बंगला” में नज़र आएंगे, जो 2 अप्रैल 2026 को रिलीज़ होगी। इसके अलावा, वह “वेलकम टू द जंगल” में भी दिखाई देंगे, जिसमें अक्षय कुमार, रवीना टंडन और जैकलीन फर्नांडिस जैसे बड़े सितारे शामिल हैं।

फिल्मी दुनिया में “हेरा फेरी 3” की चर्चा ज़ोरों पर है, और फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म अपनी पिछली दोनों किस्तों की तरह दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होगी।