नंदिनी के किरदार को मिली रही सराहना से अभिभूत हैं अभिनेत्री पत्रलेखा!

0
275

मुम्बई। फिल्मकार हंसल मेहता निर्देशित फिल्म सिटीलाइट्स से बॉलीवुड डेब्यु करने वाली अभिनेत्री पत्रलेखा इनदिनों काफी खुश हैं। उनकी खुशी का कारण उनकी वर्तमान वेब सीरीज बोस : डैड/अलाइव है, जिसमें राजकुमार राव बोस की भूमिका निभा रहे हैं।

एएलटी बालाजी निर्मित वेब सीरीज में पत्रलेखा नंदिनी का किरदार अदा कर रही हैं, जो आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस की उपासक हैं।

इस सीरीज में संक्षेपित रोल होने के बावजूद पत्रलेखा अपने किरदार से बेहद खुश हैं। इस बारे में बात करते हुए पत्रलेखा कहती हैं, ‘मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है कि दर्शक मेरे किरदार को पसंद कर रहे हैं और उनकी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मुझे अभिभूत कर रही हैं।’

पिछली बार ​पत्रलेखा को बड़े पर्दे पर विक्रम भट्ट की फिल्म लव गेम में देखा गया था, जो बॉक्स आॅफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। लेकिन, अभिनेत्री ​पत्रलेखा जल्द ही बड़े पर्दे पर लीड भूमिका में लौट रही हैं।

जानकारी के अनुसार पत्रलेखा अभिनेता अभय देओल के साथ ननु की जानु कर रही हैं। डार्क कॉमेडी फिल्म ननु की जानु का निर्देशन फराज हैदर कर रहे हैं।

रोचक बात तो यह है कि अभय देओल के अभिनय ने ही पत्रलेखा को फिल्म जगत में आने के लिए प्रेरित किया।

एक इंटरव्यू के दौरान पत्रलेखा बताती हैं, ‘मेरे फिल्म जगत में आने के कारणों में से एक अभय देओल भी हैं। जब मैं पढ़ाई कर रही थी, तब मैंने साल 2009 में अनुराग कश्यप की फिल्म देव डी में अभय देओल को देखा था। उनका किरदार निभाना बिलकुल असल था, यह एक दम प्रभावित कर रहा था। उस वक्त मैंने सोचा कि मुझे भी अभिनेत्री बनना चाहिये।’