मुंबई। थिएटर प्रोडक्शन ‘सिक्स’ में अपने किरदार के लिए सराहाना प्राप्त कर चुके अभिनेता प्रतीक बब्बर ने फ्रांस में एक नाटक के लिए ऑडिशन दिया है।
‘सिक्स’ में प्रतीक बब्बर नकारात्मक भूमिका निभा चुके हैं। यह एलबी हैमिल्टन के ‘ए मिडनाइट क्लीयर’ के एक नाटक का भारतीय रूपांतरण है।
इसकी सफलता के बाद, प्रतीक को फ्रांस में अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच संस्थान (आईटीआई) द्वारा एक नाटक के ऑडिशन के लिए संपर्क किया गया।
प्रतीक ने बताया, “विदेशी कास्टिंग एजेंट द्वारा बुलाए जाने के बाद मैं वहां गया। मुझे लगता है कि यह अच्छा है। फ्रांस के लोग काफी अच्छे हैं।” -आईएएनएस
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए Facebook और Google+ , और Twitter पर हमारे साथ आईए।