फिल्‍म हंगामा का सीक्‍वल बनाने की तैयारी में प्रियदर्शन

0
219

मुम्‍बई। मशहूर फिल्‍मकार प्रियदर्शन फिल्‍म निर्माता रतन जैन के साथ मिलकर हंगामा का सीक्‍वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

फिल्‍मकार प्रियदर्शन लंबे समय से हिंदी सिनेमा में वापसी करने के लिए प्रयत्‍न कर रहे हैं। इसके लिए प्रियदर्शन ने कई पटकथाओं पर विचार विमर्श भी किया। सुनने में आया है कि अंत प्रियदर्शन हंगामा का सीक्‍वल बनाने के लिए मन बना चुके हैं।

इस फिल्‍म के लिए आयुष्‍मन खुराना और दिशा पटानी को अप्रोच किया गया है। साथ ही एक अन्‍य अभिनेत्री की खोज जारी है। परेश रावल फिल्‍म में पहले की तरह मौजूद रहेंगें।

यदि सब कुछ ठीक रहा तो इस फिल्‍म की शूटिंग अगले साल के आरंभ में शुरू हो सकती है।