मुम्बई। ख़बर है कि गोवा राज्य महिला आयोग ने एक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सिने तारिका सनी लिओनी के कंडोम विज्ञापनों को सरकारी बसों से हटाने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार आयोग ने सरकारी कादम्बा परिवहन निगम लिमिटेड को ऐसे सभी विज्ञापन बसों से हटाने के निर्देश दिए हैं, जिनमें सनी लिओनी का तस्वीर शामिल है।
रणरागिनी की शिकायत पर हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि इस मामले में एक गैर सरकारी संगठन रणरागिनी ने याचिका दायर की थी। अभिनेत्री सनी लिओनी के विज्ञापन कुछ समय पहले ही बसों पर लगाए गए थे।
दरअसल, इससे पहले राज्य परिवहन की बसों पर गोवा सरकार की समाज कल्याण योजनाओं के विज्ञापन लगे हुए थे, जो 4 जनवरी 2017 को लागू हुई आचार संहिता के बाद हटाए गए क्योंकि उनमें मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर की तस्वीर थी।
महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या तानवड़े ने कहा, ‘रणरागिनी की शिकायत पर आयोग ने सख्त कदम उठाते हुए केटीसीएल और जिलाधिकारी को नोटिस भेज दिए हैं।’