बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख जल्द ही एक नए लुक में नजर आएंगे। लंबे बाल, पीछे एक चोटी एवं हाथ में संगीत यंत्र। जी हां, कुछ ऐसा ही गेटअप धारण कर रहे हैं रितेश देशमुख अपनी अगली फिल्म #Banjo के लिए।
बैंजो नामक फिल्म का निर्देशन रवि जाधव कर रहे हैं। बैंजो उनकी पहली हिन्दी निर्देशित फिल्म होगी। इस फिल्म में रितेश देशमुख के अलावा नरगिस फाखरी भी नजर आएंगी।
पिछले दिनों रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर खाते पर एक फोटो शेयर किया एवं कहा कि वे अपने दोस्त एवं निर्देशक रवि जाधव के साथ अपनी अगली फिल्म बैंजो की शूटिंग का आनंद ले रहे हैं।
यह एक म्युजिकल फिल्म होगी। इस फिल्म में 6 गीत शामिल किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में मराठी संस्कृति को केंद्र में रखा जाएगा।