बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव एक लंबे अंतराल के बाद अभिनय क्षेत्र में हाथ अजमाने जा रही हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ‘विवाह’ फेम अमृता राव अब टीवी पर भी काम करने जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार विवाह, इश्क विश्क, मैं हूं ना, सत्याग्रह और सिंह साहेब द ग्रेट जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी अमृता राव ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ नामक शो से छोटे पर्दे पर दस्तक देने जा रही हैं। यह शो एंड टीवी पर प्रसारित होगा।
म्यूजिक इंडस्ट्री आधारित इस शो में अमृता राव के अलावा दीप्ति नवल भी नजर आएंगी। किंतु, दीप्ति नवल अमृता राव के उम्रदराज किरदार को निभाएंगी। इस कार्यक्रम का निर्माण निवेदिता बसु कर रही हैं। यह शो सीमित कड़ियों में प्रसारित होगा और इसकी शूटिंग वास्तविक जगहों पर की जाएगी।