Home Gossip/News अशुभ साबित हुआ करण जौहर का डेब्‍यू

अशुभ साबित हुआ करण जौहर का डेब्‍यू

0
अशुभ साबित हुआ करण जौहर का डेब्‍यू

बॉलीवुड फिल्‍म निर्माता निर्देशक एवं अभिनेता करण जौहर अपने डेब्‍यू ‘बॉम्‍बे वेलवेट’ को लेकर पछता रहे हैं क्‍योंकि इस फिल्‍म के बाद उनको अदाकारी के लिए एक भी ऑफर नहीं मिला।

हालांकि, करण जौहर ने ‘दिलवाले दुल्‍हनिया ले जाएंगे’ से अपनी अभिनय पारी शुरू कर दी थी। मगर, बॉम्‍बे वेलवेट से पहले तक करण जौहर केवल फिल्‍मों में चेहरा दिखाने अर्थात अतिथि कलाकार के रूप में नजर आते थे। किंतु, बॉम्‍बे वेलवेट से कलाकार के रूप में अपनी अभिनय पारी की शुरू करने की सोची थी।

बदकिस्‍मती से इस फिल्‍म में अभिनय करने के बाद करण जौहर को एक भी फिल्‍म ऑफर नहीं आया। बुधवार को कपूर एंड सन्‍स के ट्रेलर की लॉन्‍चिंग मौके चुटकी लेते हुए करण जौहर ने कहा कि सकुन बत्रा ने भी उनको ऑफर नहीं किया। वे सह कलाकार के ऑफर तक को तरस रहे हैं।

गौरतलब है कि अनुराग कश्‍यप की इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांगा। 120 करोड़ के बजट वाली फिल्‍म ने बॉक्‍स पर 40 करोड़ के आंकड़े को भी नहीं छूआ।