Home Gossip/News अक्षत वर्मा की फिल्‍म में कुछ ऐसा होगा सैफ अली का किरदार

अक्षत वर्मा की फिल्‍म में कुछ ऐसा होगा सैफ अली का किरदार

0
अक्षत वर्मा की फिल्‍म में कुछ ऐसा होगा सैफ अली का किरदार

मुम्‍बई। हाल में महाभारत से प्रेरित शॉर्ट फिल्‍म मॉमज बॉयज बना चुके अक्षत वर्मा सैफ अली खान के साथ अपनी बॉलीवुड डेब्‍यु फिल्‍म करने जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्‍म का टाइटल काला गांधी होगा।

फिल्‍म देल्‍ही बेल्‍ली फेम लेखक अक्षत वर्मा निर्देशित फिल्‍म काला गांधी ऑफबीट हो सकती है। फिल्‍म में सैफ अली खान के अलावा कुणाल रॉय कपूर, शोभिता धुलिपाला और ईशा तलवार मुख्‍य भूमिका में होंगे।

saif ali khan

सूत्रों के अनुसार फिल्‍म में सैफ अली खान का किरदार काफी बोल्‍ड होने की संभावना है। सैफ अली खान स्‍वयं को तलाशने की यात्रा पर निकलते हैं और अपने जीवन पर नियंत्रण पाते हैं। कहा जा रहा है कि सैफ अली खान किन्‍नर को अपने गुप्‍तांग दिखाने के लिए कहेंगे।

गौरतलब है कि सैफ अली खान की रंगून अगले साल रिलीज होगी, जिसका निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है। इसके अलावा, सैफ अली खान फिल्‍मकार राजा कृष्‍णा मेनन निर्देशित फिल्‍म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं, जो लंबे समय से लटकी हुई है।