जब ‘पानी’ ने सुशांतसिंह राजपूत के कई प्रोजेक्‍टों पर फेरा पानी

0
346

मुम्‍बई। जी हां। सुशांतसिंह राजपूत फिल्‍मकार शेखर कपूर के साथ फिल्‍म पानी करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। लेकिन, बदकिश्‍मती से शेखर कपूर का ‘पानी’ फिल्‍म निर्माताओं के गले नहीं उतरा, और सुशांतसिंह राजपूत के कई प्रोजेक्‍टों को बहाकर ले गया।

फिल्‍म एमएस धोनी के प्रचार में व्‍यस्‍त अभिनेता सुशांतसिंह राजपूत ने मीडिया वार्ता के दौरान फिल्‍म पानी को लेकर खुलकर बातचीत करते हुए कहा, ‘मैंने एक साल तक फिल्‍म पानी के लिए तैयारी की। मैंने फिल्‍म पानी के लिए कई महत्‍वपूर्ण प्रोजेक्‍टों को ठुकराया।’

Sushantsingh rajput 003

आगे सुशांतसिंह राजपूत ने कहा, ‘हालांकि, यह समय के लिए काफी महत्‍वपूर्ण था। मैंने शेखर कपूर के साथ समय व्‍यतीत कर बहुत कुछ सीखा है। मुझे अफसोस है कि यह प्रोजेक्‍ट अंजाम तक नहीं पहुंचा। लेकिन, इस प्रोजेक्‍ट ने मुझको बहुत कुछ सिखाया। सच तो यह है कि मैं बतौर एक्‍टर काफी सतर्क और परिपक्‍व हो गया हूं।’

गौरतलब है कि इस समय सुशांतसिंह राजपूत के पास लगभग पांच छह फिल्‍में हैं, जिनमें से कुछ अगले साल रिलीज होने की संभावनाएं हैं। फिल्‍म ‘एमएस धोनी – द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ को लेकर सुशांतसिंह राजपूत काफी उत्‍सुक हैं, जो 30 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।