अमिताभ बच्‍चन के साथ मिलकर डिब्‍बागुल करेंगे वरुण धवन

0
276

मुंबई। फिल्‍म दिलवाले में शाह रुख खान के साथ सिल्‍वर स्‍क्रीन पर नजर आ चुके चॉकलेटी अभिनेता वरुण धवन अब बॉलीवुड मेगास्‍टार अमिताभ बच्‍चन के साथ स्‍क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।

ख़बर है कि यशराज फिल्म्स निर्मित और प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्‍म ‘डब्‍बागुल’ में अमिताभ बच्‍चन और वरुण धवन को लॉक किया गया है। पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि प्रदीप सरकार की अगली फिल्‍म मर्दानी का सीक्‍वल होगी।

varun dhawan

मगर, अब ख़बर है कि फिल्म डब्‍बाबंद की कहानी मुम्बई के डिब्बा वालों से जुडी होगी। इस फिल्म में अमिताभ डिब्बा वालों के मुखिया का किरदार निभाएंगे जबकि वरुण धवन एक एमबीए टॉपर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जो डिब्बावालों के साथ दो महीने की इंटर्नशिप करता है।

अमिताभ बच्‍चन के साथ वरुण धवन पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। हालांकि, फिल्म डिब्‍बागुल के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुयी है।