करीना कपूर के पति और फिल्म अभिनेता सैफ अली खान ने खुद को पद्मश्री के लायक नहीं बताया। यह बात सैफ अली खान ने अरबाज खान के एक टॉक शो के दौरान कही।
सोशल मीडिया पर सैफ अली खान की आलोचना करने वालों ने सैफ अली खान पर पद्मश्री खरीदने तक का आरोप मढ़ा। इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में सैफ अली खान ने कहा, ‘मेरी इतनी हैसियत नहीं कि मैं सरकार खरीद सकूं। क्या यह सम्मान खरीदना आसान है? क्या सरकार को घूस दी जा सकती है, इतनी मेरी औकात नहीं है।’
सैफ अली खान ने कहा, ‘मैं यह सम्मान लेना नहीं चाहता था, लेकिन, पिता ने कहा कि तुम्हारा कद इतना बड़ा नहीं है कि तुम सरकार की ओर से दिए जाने वाले सम्मान को लेने से इंकार कर दो। इसलिए मैंने पद्मश्री को खुशी खुशी लिया।’
सैफ अली खान के अनुसार उनसे ज्यादा काबिल लोग इस सम्मान से वंचित हैं और उनसे कमतर लोगों को भी यह सम्मान हासिल हो चुका है। वह अब भारत सरकार को यह सम्मान लौटाना चाहते हैं, क्योंकि उनको लगता है कि वह इसके हकदार नहीं हैं।
गौरतलब है कि सेक्रेड गेम्स अभिनेता सैफ अली खान को साल 2010 में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था।