मुम्बई। जी हां, पिछले दिनों मीरा राजपूत की कोख से जन्मीं एक बच्ची के पिता बने अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी बेटी का नाम रख लिया है। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अपनी बेटी का नाम मीशा रखा है।
दरअसल, ‘मीशा’ शब्द अभिनेता शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के पहले अक्षरों का संगम है। ‘मी’ मीरा राजपूत से आया है और ‘शा’ अभिनेता शाहिद कपूर के नाम से आया है। इस तरह नवजन्मीं बच्ची मीशा बनीं।
अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी बेटी का नाम ट्विटर के माध्यम से सार्वजनिक किया और साथ में शिकायत भी की कि बेटी मीशा कपूर के कारण वे अब कहीं आ जा भी नहीं पा रहे हैं। दरअसल, शाहिद कपूर इस ट्वीट से अपनी बेटी के प्रति अपने लगाव को दर्शा रहे हैं।
ऐसा बॉलीवुड में पहली बार नहीं हुआ, बल्कि इससे पहले अभिनेत्री रानी मुखर्जी और फिल्मकार आदित्य चोपड़ा भी कर चुके हैं। जी हां, आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी की बेटी का नाम ‘आदिरा’ चोपड़ा है, जो आदित्य चोपड़ा के नाम से ‘आदि’ और रानी मुखर्जी के नाम से ‘रा’ को लेकर बनाया गया।