मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर आजकल काफी खुशमिजाज नजर आ रहे हैं। हालांकि, उनकी फिल्म उड़ता पंजाब सेंसर बोर्ड के एतराजों के कारण चर्चा में बनी हुई है और उधर, रंगून की शूटिंग जारी है।
मगर, शाहिद कपूर खुश इसलिए हैं कि शाहिद कपूर पापा बनने वाले हैं। जब शाहिद कपूर से इस बारे में पूछा गया तो शाहिद कपूर ने कहा, ‘अभी मैं मीरा राजपूत को पूरा समय नहीं दे पा रहा हूं, मगर, जब डिलीवरी की तारीख़ नजदीक आएगी। यकीनन मैं मीरा के आस पास रहूंगा।’
इसको लेकर शाहिद कपूर की प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो शाहिद कपूर ने कहा कि मैं एक महीने का ब्रेक लूंगा, और जच्चे बच्चे के साथ अपने खुशनुमा पलों का आनंद लूंगा। शाहिद कपूर ने कहा कि वे ऐसे स्टार पिता बनना चाहेंगे जो अपने बच्चों को अधिक समय देता है। हाल में, शाहिद कपूर ने जुहू में नया घर खरीदा है।
उड़ता पंजाब और रंगून में शाहिद कपूर नजर आएंगे। इस महीने के रिलीज होने वाली फिल्म उड़ता पंजाब में विवाद का विषय बनी हुई है जबकि विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून में शाहिद कपूर सैफ अली ख़ान और कंगना रनौत के साथ नजर आएंगे।