जी हां। ख़बर है कि एक फिल्म के लिए शाहिद कपूर ने निर्माता निर्देशक को करीना कपूर के नाम की सिफारिश की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म उड़ता पंजाब में करीना कपूर को लेने के लिए शाहिद कपूर ने फिल्म निर्देशक से सिफारिश की। इतना ही नहीं, शाहिद कपूर की इस पहल से करीना कपूर भी खुश हैं।
एक समय था, जब माना जा रहा था कि करीना कपूर एवं शाहिद कपूर एक साथ कभी काम नहीं करेंगे। मगर, अब वो भ्रम टूटने जा रहा है। उड़ता पंजाब में करीना कपूर काम कर रही हैं।
हालांकि, इस फिल्म में दोनों कलाकार एक भी दृश्य में एक दूसरे के सामने नहीं आएंगे। वैसे भी आजकल शाहिद कपूर काफी खुश हैं, क्योंकि पापा जो बनने जा रहे हैं। जी हां, मीरा राजपूत गर्भवती हैं। ऐसे समाचार सुनने को मिल रहे हैं।
इसके अलावा सैफ अली ख़ान और शाहिद कपूर रंगून में एक साथ काम कर रहे हैं। वहीं, ख़बर है कि सैफ अली ख़ान की बेटी शाहिद कपूर के भाई के साथ बॉलीवुड में डेब्यु करेंगी।