मुम्बई। इंतजार खत्म! सुधीर मिश्रा की दासदेव रिलीज के लिए तैयार! रिलीज तारीख़ घोषित! नयी पारो है ऋचा ऋचा चड्ढा!
लंबे समय से सुधीर मिश्रा की दासदेव चर्चा में थी। लेकिन, निर्माता निर्देशक और कलाकार इस बारे में खुलकर बात नहीं कर रहे थे।
लेकिन, गुरूवार को फिल्मकार सुधीर मिश्रा की बहुअपेक्षित फिल्म दासदेव की रिलीज डेट स्टार कास्ट और किरदारों की जानकारी के समेत सामने आ गई।
सरत चंद्र चट्टोपाध्याय के लोकप्रिय उपन्यास देवदास, जिस पर पहले भी सिने जगत कई फिल्में बना चुका है, पर आधारित फिल्म दास देव राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित होगी।
फिल्म में अभिनेत्री ऋचा चढ्डा पारो के किरदार में नजर आएंगी। राहुल भट्ट देव के किरदार को निभाएंगे और अदिति राव हैदरी के हिस्से चांदनी का किरदार आया है।
सुधीर मिश्रा लगभग चार साल बाद फीचर फिल्म लेकर आ रहे हैं। इससे पहले सुधीर मिश्रा ने 2013 में अर्जुन रामपाल और चित्रांगदा सिंह अभिनीत फिल्म इनकार का निर्देशन किया था।