Home Gossip/News जब अभिनेत्री तापसी पन्‍नु ने गलत सीट पर रख दिया रुमाल

जब अभिनेत्री तापसी पन्‍नु ने गलत सीट पर रख दिया रुमाल

0
जब अभिनेत्री तापसी पन्‍नु ने गलत सीट पर रख दिया रुमाल

मुम्‍बई। तापसी पन्‍नु अभिनीत नाम शबाना की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। इसकी घोषणा स्‍वयं अभिनेत्री तापसी पन्‍नु ने की।

लेकिन, अभिनेत्री तापसी पन्‍नु इस ख़बर को साझा करने के लिए इतनी खुश थी कि खुशी के मारे गलत सीट पर रुमाल रख दिया।

naam-shabana-002

अभिनेत्री ने ट्विट करते हुए लिखा कि हमने रुमाल रख दिया है! #31stMarch2016 #NaamShabana। भारत में अक्‍सर बस में या अन्‍य जगह सीट रोकने के लिए रुमाल रख दिया जाता है।

जो भी हो लेकिन हम अपने पाठकों को बता देना चाहते हैं कि नाम शबाना अगले साल 31 मार्च को रिलीज होगी। इसमें अक्षय कुमार संक्षेप भूमिका में नजर आएंगें।

naam-shabana-003

अभिनेता अक्षय कुमार ने दावा है कि फिल्‍म देखने के बाद दर्शक दंग रह जाएंगें। अब इस बात का पता तो 31 मार्च 2017 को ही चलेगा।