मुम्बई। ख़बर है कि क्रिकेट की दुनिया का एक और सितारा अभिनय के आसमां पर अपनी चमक बिखेरने के लिए तैयार है। जी हां। क्रिकेट के मैदान के नवाब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सहवाग जल्द एक वेब सीरीज में नजर आएंगें। हालांकि, वीरेंद्र सहवाग को कई विज्ञापनों में मॉडलिंग करते हुए पहले ही देखा जा चुका है।
अगले सप्ताह ऑन एयर होने जा रही इस वेब सीरीज में वीरेंद्र सहवाग लीड भूमिका में नजर आएंगे, जो उनके फैन्स के लिए बड़ी बात है।
इसमें कोई दो राय नहीं कि ट्विटर पर सर्वाधिक सक्रिय रहने वाले वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट अकसर सुर्खियां बनते रहते हैं। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू, अजय जाडेजा, विनोद कांबली जैसे क्रिकेटर भी अभिनय की दुनिया में अपना भाग्य अजमा चुके हैं।