Home Gossip/News ऋतिक रोशन के बर्थडे पर यामी गौतम का ट्वीट, सो स्‍वीट

ऋतिक रोशन के बर्थडे पर यामी गौतम का ट्वीट, सो स्‍वीट

0
ऋतिक रोशन के बर्थडे पर यामी गौतम का ट्वीट, सो स्‍वीट

मुंबई। यामी गौतम और ऋतिक रोशन की जोड़ी बड़े पर्दे पर ही नहीं, असल जीवन में भी काफी क्‍लोज नजर आ रही है। ऋतिक रोशन के जन्‍मदिवस पर यामी गौतम का ट्वीट पढ़कर आप भी कह देंगे, सो स्‍वीट।

जैसे कि आप जानते हैं कि मंगलवार को बॉलीवुड के ग्रीक देव ऋतिक रोशन का जन्‍मदिवस था। पुराने समय में जन्‍मदिवस पर ग्रीटिंग कार्ड्स भेजे जाते थे। आज कल ट्विटर से खुलेआम ट्विट भेजे जाते हैं। इस मौके पर ऋतिक रोशन की काबिल को-स्‍टार यामी गौतम ने भी ऋतिक रोशन को एक ट्विट भेजा।

बेहद क्‍लोज मुस्‍कराती हुई तस्‍वीर के साथ यामी गौतम में ट्विट करते हुए लिखा, ‘आपके पिछले जन्मदिन पर मैं आपको एक सुपरस्टार के तौर पर जानती थी। लेकिन इस बार मैं आपको सुपर ह्यूमन के तौर पर जानती हूं। आपको जितना लगता है, आप उससे भी कहीं ज्यादा जिंदगी को प्रभावित करते हैं। जन्मदिन मुबारक ऋतिक।’

ख़बर तो यह भी है कि यामी गौतम राकेश रोशन और ऋतिक रोशन के साथ एक अन्‍य फिल्‍म करने की तैयारी में हैं। कुछ भी हो, लेकिन, यामी गौतम और ऋतिक रोशन की ऑन स्‍क्रीन जोड़ी बाकमाल लग रही है।