लॉस एंजेलिस । प्रोडक्शन बैनर वार्नर ब्रदर्स के तहत बन रही बेन अफ्लेक की फिल्म ‘लिव बाइ नाईट’ 2017 में रिलीज होगी।
वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ के मुताबिक, यह फिल्म इसी नाम के डेनिस लेहने के अपराध उपन्यास का रूपांतरण है। फिल्म 20 अक्टूबर, 2017 को रिलीज होगी।
निर्देशन के अलावा, अफ्लेक फिल्म में अभिनय भी कर रहे हैं। इसमें वह बोस्टन पुलिस कप्तान (ब्रेंडन ग्लीसन) के खर्चीले बेटे के किरदार में हैं।
फिल्म में सिएना मिलर, जो सलडोना, क्रिस मैसिना और स्कॉट ईस्टवुड जैसे सितारे हैं।
अफ्लेक की हालिया रिलीज सुपरमैन वी बैटमैन को फिल्मों ने सिरे से नकार दिया है। हालांकि, अभिनेता बेन अफ्लेक की भूमिका को लेकर काफी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।(आईएएनएस)