मुम्बई। हॉलीवुड फिल्म ब्लेड रनर 2049 का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
हैरीसन फोर्ड और रेयान गोसलिंग अभिनीत फिल्म ब्लेड रनर 2049 अगले साल रिलीज होगी।
सोनी पिक्चर्स इंडिया के अनुसार ब्लेड रनर की सीक्वल 6 अक्टूबर 2017 को इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी। अभिनेता हैरीसन फोर्ड अपनी मूल भूमिका रिक डेकार्ड के अवतार में नजर आएंगे।