लॉस एंजेलिस। जब से हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट और अभिनेत्री एंजेलिना जॉली अलग हुए हैं, तब रिश्ता टूटने को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस मामले में एक और रोचक जानकारी सामने आई है, जिसमें उस बात का खुलासा किया गया है, जिसके कारण एंजेलिना जॉली को ब्रैड पिट पर संदेह हुआ और संदेह अलगाव का कारण बन गया।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया कि अभिनेत्री जॉली एंजेलिना, ब्रैड पिट के फोन में महिलाओं की तस्वीरें देखने से पहले कई महिलाओं के साथ उनकी मौजमस्ती की खबरों को लेकर चिंतित थीं।
एक सूत्र ने पत्रिका ‘ओके’ को बताया, ‘जॉली को पिट फोन में विमान परिचारिकाओं से लेकर एक मोटरसाइकल समारोह में शामिल बाइकर युवतियों, सेलेना गोमेज जैसी हॉलीवुड की हस्तियों तक की तस्वीरें मिली थीं, जोकि पिट के साथ खिंचवाई गईं हैं।’
सूत्र ने दावा कि इन तस्वीरों के कारण ब्रैड पिट और एंजेलिना जॉली के बीच ‘कड़ी तकरार’ हुई थी।
सूत्र ने कहा, ‘जॉली समझती हैं कि महिलाएं उनसे क्यों मिलना चाहती हैं, लेकिन यह नहीं समझ पा रहीं कि पिट ने इन महिलाओं के साथ तस्वीरें क्यों लीं।’
सूत्र ने दावा किया कि तस्वीरों को लेकर जॉली और पिट का रिश्ता पहले से अधिक बदतर हो गया था। उसके कुछ ही समय बाद एंजेलिना जॉली ने फ्रांसीसी अभिनेत्री मारिओन कोटिलार्ड के साथ भी ब्रैड पिट के संबंध की चर्चाएं सुनी थीं। – आईएएनएस
अंत में सवाल आ खड़ा होता कि क्या इतनी सी बात पर टूट गई एंजेलिना जॉली – ब्रैड पिट की जोड़ी?
चलते चलते…
फ्रांसीसी अभिनेत्री मारिओन कोटिलार्ड इस मामले में अपना पक्ष रख चुकीं हैं। मैरिओन कॉटिलार्ड ने अपनी कोख में पल रहे बच्चे के पिता का नाम भी प्रकट कर दिया है, जो पहले ब्रैड पिट का बताया जा रहा था।
मारिओन कोटिलार्ड की कोख में ब्रैड पिट का बच्चा नहीं, बल्कि..