मुंबई। 1988 में ऑस्कर के लिए नामित फिल्म Children of Heaven का निर्देशन कर चुके ईरान के फिल्मकार माजिद मजीदी इन दिनों अपनी अगली फिल्म के लिए मुंबई की लोकल ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्मकार माजिद मजीदी अपनी अगली फिल्म भारत में ही शूट करने का मन बना चुके हैं। फिल्मकार मुम्बई में फिल्म की शूटिंग के लिए एकदम स्टीक स्थल खोजने में लगे हुए हैं।
और इस तलाश अभियान में फिल्मकार ने कार की बजाय ट्रेन सफर को तरजीह दी। इस मानवीय पहलूओं को छूती अंग्रेजी भाषा की फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो सकती है।
चिल्ड्रन ऑफ हेवन निर्देशक माजिद मजीदी की इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, राजस्थान और कश्मीर में भी होगी। हालांकि, फिल्म को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
गौरतलब है कि माजिद मजीदी की चिल्ड्रन ऑफ हेवन से प्रेरित होकर भारतीय निर्देशक प्रियदर्शन ने दर्शील सफारी को लेकर हिंदी में बम बम बोले बनाई थी। -आईएएनएस