बीजिंग। अमेरिकी फिल्म ‘वॉरक्राफ्ट’ का चीन के फिल्म बाजार में बीते सप्ताह भी वर्चस्व बरकरार रहा। इस फिल्म ने 19 जून तक करीब 31.6 करोड़ युआन (4.8 करोड़ डॉलर) का कारोबार किया है।
‘वॉरक्राफ्ट’ फ्रेंचाइजी गेम का फिल्मी रूपांतरण है। चाइना फिल्म न्यूज ने मंगलवार को बताया कि उत्तर अमेरिका में रिलीज होने से दो दिन पहले इसने 8 जून तक 1.35 अरब युआन की कमाई कर ली थी।
17 जून को रिलीज हुई पिक्सर फिल्म कंपनी की ‘फाइडिंग डोरी’ ने इस सप्ताहंत 11.8 करोड़ युआन का कारोबार करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।
तीसरे स्थान पर रही ‘एक्मैन : एपोकैलिप्स’ ने 10.9 करोड़ युआन की कमाई की। 3 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक कुल 75.8 करोड़ युआन का कारोबार किया है।
‘एलिस थ्रू द लुकिंग ग्लास’ ने चौथा स्थान हासिल करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 1.45 करोड़ युआन का कारोबार किया। 27 मई को रिलीज हुई फिल्म ने कुल 38.2 करोड़ युआन की कमाई की है।
चीन की एनिमेटेड फिल्म वॉरियर वर्सेस ड्रैगन ने 96 करोड़ युआन का कारोबार कर पांचवा स्थान हासिल किया है। यह फिल्म 17 जून को रिलीज हुई थी।
-आईएएनएस