टोरंटो। फिल्म ‘गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी : वॉल्यूम 2’ से स्टार-लॉर्ड के रूप में वापसी कर रहें हॉलीवुड अभिनेता Chris Pratt काफी उत्साहित हैं और Chris Pratt का मानना है कि यह फिल्म दूसरी सुपर हीरो फिल्मों से थोड़ी अलग और अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, प्रैट ने टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म ‘द मैग्निफिसेंट सेवन’ के प्रीमियर के दौरान जेम्स गन के निर्देशन की तारीफ की।
फिल्म ‘गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी : वॉल्यूम 2’ के बारे में पूछे जाने पर क्रिस प्रैट ने कहा, ‘निर्देशक ने हमें कुछ भी कहने से मना किया हुआ है। बस इतना कह सकता हूं कि हमने सच में इस पर कड़ी मेहनत की और इस फिल्म से जुड़ना हमारे के लिए खुशी की बात है।’
क्रिस प्रैट के मुताबिक इस फिल्म की कहानी शानदार है। यह अब तक की सबसे बढ़िया देखने लायक फिल्म बनने जा रही है। अभिनेता ने दावा कि इसे नए और रोचक तरीके से पेश किया जा रहा है, ऐसा लोगों ने पहले कभी नहीं देखा है।
गौरतलब है कि ‘गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी’ का दूसरा संस्करण पांच मई 2017 को रिलीज होने की उम्मीद है। – आईएएनएस