लॉस एजेंलिस। द मैन हू न्यू इंफीनिटी में श्रीनिवास रामार्जुन का किरदार निभा चुके देव पटेल की अगली फिल्म लॉयन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
स्लमडॉग मिलियनेयर अभिनेता देव पटेल एक बार फिर भारतीय गरीब बच्चे की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिसका पालन पोषण विदेश में हुआ है। दरअसल, फिल्म लॉयन एक असल जीवन से प्रेरित कहानी पर आधारित है।
फिल्म लॉयन Saroo Brierley के असल जीवन पर आधारित है, जो पांच साल की उम्र में अपने परिवार से अलग हो जाता है, जो उसको एक विदेशी परिवार गोद लेता है। और एक दिन गूगल अर्थ की मदद से 25 साल बाद अपने असली माता पिता के पास पहुंच जाता है।
ट्रेलर में देव पटेल का अभिनय काफी हद तक प्रभावित करता है। देव पटेल एक बार फिर से स्लमडॉग मिलियनेयर जैसी फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिल्म की पृष्ठभूमि में कोलकाता है।
नॉन फिक्शन किताब ए लॉन्ग वे होम से प्रेरित फिल्म लॉयन में निकोल किडमैन, डेविल वेनहम और रूनी मारा मुख्य भूमिका में हैं। 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म लॉयन का निर्देशन गर्थ डेविस ने किया है।