न्यूयॉर्क। जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल का अंतिम दिन आया तो अमेरिकी टीवी स्टार एलेन डिजेनर्स ने बड़े ही निराले तरीके से अपने बेहद लोकप्रिय शो द एलेन शो पर बराक ओबामा को श्रद्धांजलि देते हुए शुक्रिया कहा।
इस शो में एलेन डिजेनर्स ने बराक ओबामा को उसका जीवन सदैव के लिए बदलने का श्रेय दिया। एलेन डिजेनर्स ने कहा, ‘मैं व्यक्तिगत तौर पर उनको मेरा जीवन बदलने के लिए धन्यवाद देना चाहुंगी।’
डिजेनर्स, रॉसी को नि:संतान होने का दुख नहीं
एलेन ने आगे कहा, ‘केवल उनके कारण में मैं कानूनी तौर पर शादीशुदा महिला हूं, और पोर्टिया रॉसी पत्नी हैं। उनके साहस और करुणा ने सबके लिए समानता निर्धारित की। मैं उनको प्यार करती हूं। मैं मिशेल को प्यार करती हूं।’
एलेन डीजेनरेस के शो में टॉम के साथ गूंजा प्रियंका चोपड़ा का नाम
गौरतलब है कि बराक ओबामा ने नवंबर 2016 में डिजेनर्स को समानता और निष्पक्षता के लिए उनके किए कार्य के लिए प्रेजीडेंशियल मैडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया था।
इसके अलावा, एक बार बराक ओबामा ने डिजेनर्स के शो पर एलजीबीटीक्यू समुदाय के हितों के लिए काम करने हेतु डिजेनर्स की तारीफ की थी।