लॉस एंजिल्स। अमेरिकी मॉडल हैले बाल्डविन ने खुद की पहचान बनाने का फैसला किया है। हैली अपने मशहूर चाचा से अलग हटकर अपनी पहचान बनाएंगी।
‘फिमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हैले ने ग्रेजिया मैगजीन से कहा, “अपने नाम के बिना मैं अपने दम पर हर काम करना चाहती हूं। मैं अपने को अलग करने के प्रयास में जुटी हूं। मशहूर घरों के बच्चे अपने परिवार के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। ”
अभिनेता स्टेफेन बाल्डविन की बेटी ने कहा, “मेरे पिता और उनके भाइयों ने यह सब किया है। यह मेरा पारिवारिक व्यवसाय है।”
हैले ने कहा, “मेरे पिता ने मुझसे कहा कि यदि उन्हें लगा कि वह लाइन से बाहर जा रही है, तो वह मेरा बाल पकड़कर मुझे घर ले जाएंगे। लेकिन मेरे माता-पिता जानते हैं कि मैं एक अच्छी बच्ची हूं।”
हैले कहती हैं, “मैं वास्तव में सोचती हूं कि उससे मुझे इस उम्र में परिपक्व होने में मदद मिली। मैं सामाजिक रूप से अनाड़ी नहीं होना चाहती, लेकिन मैं पार्टीबाजी, लड़कों और नाटकों को मिस करती हूं। इसने मुझे बचकानी हरकतें छोड़ने में मदद की।” -आईएएनएस