मुंबई| अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने ‘द ममी’ के तीसरे सीक्वल के लिए ऑडिशन दिया है। इसमें हॉलीवुड के टॉम क्रूज और सोफिया बौटेला जैसे सितारे हैं।
हुमा के प्रवक्ता ने बताया, “हुमा ने हाल ही में टॉम क्रूज और सोफिया बौटेला अभिनीत फिल्म के तीसरे सीक्वल के लिए ऑडिशन दिया है।”
अगर सूत्रों की माने तो हुमा ने फिल्म के मुख्य पात्र क्रूज के अपोजिट किरदार के लिए ऑडिशन दिया है।
हुमा फिलहाल हॉलीवुड फिल्म ‘ओक्यूलस’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग में व्यस्त हैं।
फिल्म में उनके भाई और अभिनेता साकिब सलीम भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। आईएएनएस