लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेता इयान मैककेलन ने मशहूर फिल्म ‘द लार्ड ऑफ द रिंग्स’ में अपनी निभाई गई भूमिका गैंडल्फ के रूप में शादी में शामिल होने के लिए 15 लाख डॉलर की रकम को ठुकरा दिया है।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, इस 77 वर्षीय अभिनेता को नैपस्टर के संस्थापक सीन पार्कर की शादी में शामिल होना था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, “मुझे कैलिफोर्निया के एक मशहूर जोड़े की शादी में शामिल होने के लिए 15 लाख डॉलर का प्रस्ताव दिया गया था। मैं शायद शादी में शामिल होने के लिए तैयार भी हो जाता लेकिन मुझे गैंडल्फ की तरह तैयार होकर शादी में जाना पड़ता। इसलिए मैंने उनसे कहा कि मैं माफी चाहता हूं। गैंडल्फ शादियों में शामिल नहीं होता है। ”
हालांकि, इस प्रस्ताव को देने के पीछे कौन था इसके बारे में उन्हें कुछ मालूम नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हे सिर्फ इतना ही मालूम है कि वह एक अमीर शख्स था।
-आईएएनएस