Sunday, December 22, 2024
HomeHollywood +इसलिए 'ना' शब्‍द को सकारात्‍मक मानती हैं अभिनेत्री जोए सलडाना

इसलिए ‘ना’ शब्‍द को सकारात्‍मक मानती हैं अभिनेत्री जोए सलडाना

लॉस एंजेलिस। भले ही दुनिया भर में ना को नकारात्‍मक संकेत माना जाता हो लेकिन अभिनेत्री जोए सलडाना की नजर में यह अब तक का सबसे सकारात्‍मक शब्‍द है। हालांकि, उन्हें ‘ना’ कहना सीखने में कई साल लग गए।

‘गार्जियंस ऑफ द गैलेक्सी’ स्टार ने यूट्यूब श्रृंखला ‘रोज राउंड टेबल विद जोए सलडाना’ पर कहा कि उन्हें अवसरों को स्वीकारने की तुलना में उन्हें नकारने का महत्व कुछ समय बाद महसूस हुआ।

zoe-saldana

जोए सलडाना ने कहा, “महिला होने के नाते हमें ‘ना’ शब्द के साथ अत्यंत सहज महसूस करना सीखना चाहिए। एक महिला के रूप में ‘ना’ शब्द हमें अबतक का सबसे सकारात्मक लगा है। क्योंकि जब अब महिला होती हैं, तो आपको पुरुषों की तुलना में अधिक बाधाओं से निपटना पड़ता है।”

उन्होंने कहा,”इसलिए अगर आप ‘ना’ शब्द के साथ सहज नहीं हैं, तो आप बहुत दुखी होंगी। इस पेशे में मुझे ना कहना सीखने में कई साल लग गए, जिसका आधार कोई सुविधा नहीं, बल्कि सिद्धांत है।” -आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments